जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में तैनात एक सेना के जवान ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सैनिक की पहचान हवलदार इंदेश कुमार के रूप में हुई है। वह मंजाकोट इलाके के अंजनवाली गांव में अपने कैंप में संतरी की ड्यूटी पर तैनात थे। इंदेश कुमार ने मंगलवार रात को खुद को गोली मारी है। आत्महत्या के कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार को उधमपुर में भी हुई थी घटना
इससे पहले उधमपुर जिले के रहमबल क्षेत्र में भी ऐसी घटना हुई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने अपने सहकर्मी को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। इनकी पहचान हेड कांस्टेबल मलिक और कांस्टेबल (ड्राइवर) मंजीत सिंह के रूप में हुई। घटना सुबह 6:30 बजे सोपोर से रियासी जिले में सहायक प्रशिक्षण केंद्र जाते समय हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलिक ने AK-47 से गोली मारी थी। यह आपसी रंजिश का मामला था।
एक साल में कई जवानों की हुई है मौत
जनवरी से दिसंबर तक एक साल के अंदर जम्मू-कश्मीर में तैनात कई जवानों ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की है, जिसमें कुछ की मौत हुई है। नवंबर में श्रीनगर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), राजौरी में सेना के शिविर में और उधमपुर के सेना अस्पताल में तैनात जवानों ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी। सितंबर में पुंछ में संतरी की ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने भी खुद को गोली मारी थी।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।