
जम्मू-कश्मीर: अखनूर में तीर्थयात्रियों से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 21 की मौत
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के जम्मू में स्थित अखनूर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144A) पर टूंगी मोड़ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में 21 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 40 यात्री घायल हुए हैं। बस में 75 यात्री सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस से शिवखोड़ी जा रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
हादसा
चालक के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि बस चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन खाई में जा गिरी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
बस के शीशे तोड़कर लोगों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बता दें, शिवखोड़ी धाम रियासी जिले के पौनी में स्थित है, जो वैष्णों देवी से 80 किलोमीटर दूर है।
ट्विटर पोस्ट
हादसा के बाद बचाव कार्य में जुटे लोग
#जम्मूकश्मीर में दर्दनाक हादसा,यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बेकाबू बस खाई में गिरी,हादसे में
— VINIT SHARMA (@VINITSH89048922) May 30, 2024
10 की मौत कई घायल,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,यूपी के हाथरस से जम्मू जाते वक्त जम्मू पुंछ नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा@JmuKmrPolice #RoadAccident #Accident #Jammukashmir pic.twitter.com/DJ0h4lZmIc