जम्मू-कश्मीर: वायुसेना के काफिले को निशाना बनाने वाले आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाने वाले आतंकियों के तार 4 मई को पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमला करने वालों से जुड़े हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, तीर्थयात्रियों पर हमला करने वाले तीनों आतंकी जंगल में युद्ध करने में प्रशिक्षित हैं और वे अमेरिका में बनी एम4 कार्बाइन का इस्तेमाल करते हैं। तीनों कई दिनों तक प्राकृतिक गुफाओं में रह सकते हैं और वे अब भी क्षेत्र में सक्रिय हैं।
आतंकियों को ढूंढने के लिए चल रहा है सघन तलाशी अभियान
रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों को ढूंढने के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है। रियासी से सुरक्षा एजेंसियों की 5 टीमें इनको ढूंढने में लगाई गई हैं। राजौरी, रियासी और पुंछ के सुरक्षा बलों को इसमें शामिल किया गया है। ड्रोन और आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च स्तरीय बैठक कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। आतंकियों को ढूंढने वाले को 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
हमले में मारे गए थे 10 लोग
रविवार को दिल्ली में नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, तब रियासी में शिवखोड़ी तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की एक बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे बस खाई में गिर गई। हमले में 10 की मौत हो गई। खाई में गिरने के बावजूद आतंकवादियों ने गोलीबारी जारी रखी। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। हालांकि, बाद में मुकर गया। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही।