Page Loader
जम्मू-कश्मीर: इल्तिजा मुफ्ती का दावा, उनको और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया
जम्मू-कश्मीर में इल्तिजा मुफ्ती और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया

जम्मू-कश्मीर: इल्तिजा मुफ्ती का दावा, उनको और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया

लेखन गजेंद्र
Feb 08, 2025
05:47 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार को दावा किया कि उनको और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरी मां और मुझे घर में नज़रबंद किया गया है। हमारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं क्योंकि उन्हें सोपोर जाना था, जहां वसीम मीर को सेना ने गोली मारी थी। मैं माखनदीन के परिवार से मिलने कठुआ जाना चाहती थी और मुझे बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।'

आरोप

कश्मीर में कुछ नहीं बदला- इल्तिजा

इल्तिजा ने आगे लिखा कि चुनाव के बाद भी कश्मीर में कुछ नहीं बदला है। अब पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना देना भी अपराध माना जा रहा है। बता दें कि इल्तीजा का यह ट्वीट ऐसे में आया है, जब दोनों मामलों पर राज्य के प्रमुख नेताओं ने अपनी टिप्पणी की है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मामले में कहा कि उन्होंने दोनों मामले में जांच के आदेश दिए हैं और मामले को केंद्र के समक्ष भी उठाया गया है।

विवाद

क्या है दोनों मौतों का मामला?

बारामूला के सोपोर में बुधवार रात को ट्रक चालक वसीम मीर को एक चौकी पर रुकने के लिए कहा गया। रुकने से इनकार करने पर उसकी सेना की गोलीबारी में मौत हो गई। वहीं, आतंकवाद में शामिल होने के आरोपी कठुआ के बटोडी गांव निवासी माखनदीन (26) ने बुधवार रात को आत्महत्या कर ली। परिवार का पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, माखनदीन सेना के काफिले पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार समूह से जुड़ा था।

ट्विटर पोस्ट

इल्तिजा मुफ्ती ने तस्वीरें साझा की