LOADING...
पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया, मुआवजे का ऐलान
पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को बनाया निशाना

पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया, मुआवजे का ऐलान

लेखन गजेंद्र
Apr 23, 2025
12:13 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जिन पर्यटकों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया है, उसमें जान गंवाने वाले सभी 26 पुरुष पर्यटक शामिल हैं। आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों को घायल छोड़ा है। मृतकों में एक स्थानीय नागरिक है। इसके अलावा एक नेपाल का नागरिक शामिल है। मृतकों में अधिकतर महाराष्ट्र और गुजरात से शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मृतकों के लिए 10-10 लाख और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

हमला

मृतकों में कौन-कौन शामिल?

आतंकियों के हमले में महाराष्ट्र के 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसमें डोंबिवली के अतुल श्रीकांत मोनी, मुंबई से हेमंत सुहास जोशी, ठाणे के अजय लक्ष्मण लाली, पनवेल के दिलीप दसाली, पुणे के संतोष जगडा और कस्तुबा गववोतय शामिल हैं। गुजरात के भावनगर से पिता-पुत्र सुमित परमार, यतेश परमार और सूरत के शैलेशभाई कलाठिया की मौत हुई है। नेपाल के सुदीप नौपाने ने जान गंवाई है। पहलगाम के सैयद आदिल हुसैन भी आतंकियों की गोली का शिकार हुए।

ट्विटर पोस्ट

पहलगाम में जान गंवाने वालों की सूची