
जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में हमला करने वाले 4 आतंकियों की तस्वीर जारी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले 4 आतंकियों की पहचान हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने उनमें 4 आतंकियों की तस्वीर जारी की है। इनमें 3 के स्कैच भी बनाए हैं।
स्कैच में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले आतंकियों में 2 पाकिस्तान के और 2 जम्मू-कश्मीर के स्थानीय आतंकी शामिल हैं।
स्थानीय आतंकियों के नाम आदिल अहमद ठाकुर और आदिल शेख बताया जा रहा है।
हमला
लश्कर और जैश से जुड़े हैं स्थानीय आतंकी
जम्मू-कश्मीर में जांच कर रही एजेंसियों को पता चला है कि आदिल अहमद लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा है। वह राज्य के गुरी बिजबेहड़ा का निवासी है।
आशिफ शेख का जुड़ाव जैश-ए-मुहम्मद (JeM) से बताया जा रहा है, वो त्राल के मोंघामा मीर मोहल्ला का रहने वाला है।
दोनों में हमले के दौरान बॉडी कैमरा पहना था।
दोनों आतंकी पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार में थे। बैसरान घाटी हमले में इन्हें मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है।
जांच
15 से 20 मिनट तक चलाते रहे गोली
जांच एजेंसियों का कहना है कि उनको पता चला है कि पाकिस्तानी आतंकवादी आपस में पश्तों भाषा में बात कर रहे थे, जिससे शक गहरा हुआ है।
उन्होंने करीब 15 से 20 मिनट तक AK-47 से गोलीबारी की है और 26 लोगों को मौत के घाट उतारा है। घटना में 17 लोग घायल हुए हैं।
एक आतंकी की पीछे से एक तस्वीर भी जारी हुई है, जो कुर्ता पहने है और Ak-47 लिए है। ये तस्वीर पर्यटकों ने ली है।
ट्विटर पोस्ट
आतंकी की तस्वीर
आतंकी की पहली तस्वीर। पीछे से है। pic.twitter.com/kWic4EI8kG
— मनोज कुमार (Manoj Mukul) (@manojkumarmukul) April 23, 2025
ट्विटर पोस्ट
आतंकियों के स्कैच
पहलगाम के आतंकियों के स्केच। #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/4tjU7c4Fmc
— Jitender Sharma (@capt_ivane) April 23, 2025