LOADING...
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का 'ऑपरेशन महादेव', पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा समेत 3 आतंकी ढेर
श्रीनगर में चल रहा 'ऑपरेशन महादेव' (फाइल तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का 'ऑपरेशन महादेव', पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा समेत 3 आतंकी ढेर

लेखन गजेंद्र
Jul 28, 2025
02:51 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर कर दिए हैं। दाचीगाम इलाके के लिडवास में महादेव पहाड़ी पर चल रही मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल है। इन आतंकियों पर बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों को मारने का आरोप है। भारतीय सेना की चिनार कोर्प्स ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ इस मुठभेड़ को 'ऑपरेशन महादेव' नाम दिया गया है।

बरामद

तीनों आतंकियों के पास से हथियार बरामद

जुलाई में सेना ने दाचीगाम के जंगल में एक संदिग्ध बातचीत को ट्रेस किया, जिसके बाद लश्कर-जैश के आतंकवादियों के संयुक्त समूह पर 14 दिनों तक नजर रखी गई। स्थानीय खानाबदोश ने भी इसकी जानकारी दी। इसके बाद कई टीम इलाके में भेजी गई। सोमवार सुबह 11:30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा राइफल्स की टीम ने तीनों आतंकवादियों का पता लगाकर मार गिराया। इनके पास से 17 ग्रेनेड, एक M-4 कार्बाइन और 2 एके-47 राइफलें बरामद हुई है।

ट्विटर पोस्ट

जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन महादेव'

मुठभेड़

TRF से जुड़े बताए जा रहे हैं तीनों आतंकी

सेना के सूत्रों का कहना है कि तीनों आतंकियों की पहचान सामने नहीं आई है, लेकिन वे लश्कर-ए-तैयबा के द रेसिस्टेंस फोर्स (TRF) से जुड़े विदेशी आतंकवादी बताए जा रहे हैं। इस इलाके में पिछले कई दिनों से TRF के संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की सूचना दी, जिसके बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया है। तीनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने इलाके में घेर लिया था।

जांच

दाचीगाम में TRF बना चुका है ठिकाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाचीगाम श्रीनगर का बाहरी इलाका है, जो राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा है। यहां पहले भी TRF अपना ठिकाना बना चुका है, जिसको सुरक्षा बल नष्ट कर चुके हैं। सुरक्षा बल आतंकियों और उनके हथियारों को बरामद करने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे हैं। इलाके में अब भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते गोलीबारी जारी है। तीनों को 150 घुसपैठिए आतंकवादी के समूह का हिस्सा माना जा रहा है।

हमला

22 अप्रैल के हमले में मारे गए थे 26 निर्दोष पर्यटक

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष पुरुष पर्यटकों का धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंध रोक दिए और सिंधु जल समझौता तोड़ दिया। इसके बाद 7 मई को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया और पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। इसके बाद भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ गया। 10 मई को पाकिस्तान ने युद्ध रोकने की पहल की।