जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़े छापे, कई गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कई अलग-अलग इलाकों में छापे मारे गए और लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह छापेमारी विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर आवासीय घरों और आतंकी ठिकानों पर किया था, जहां से उन्हें हथियार, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि छापेमारी में बरामद सामग्री की जांच जारी है। छापामारी अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा।
कहां-कहां चलाया गया अभियान?
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में थानामंडी, दरहाल, कालाकोट, मंजाकोट और धर्मसाल क्षेत्रों में 9 जगह, जबकि पुंछ जिले में सुरनकोट, मंडी, पुंछ, मेंढर और गुरसाई समेत 12 जगह छापे मारे। इसके अलावा उधमपुर में बसंतगढ़ इलाके में राय चक, चाका, कदवाह, मोरहा, कुंड, खानेड, पोनारा, लौधरा और सांग समेत 25 जगह छापामारी अभियान चला। रियासी जिले में पुनी, गुलाबगढ़, अरनास, पनासा, माहौर-चसाना समेत 10 जगह तलाशी ली गई। तलाशी अभियान विभिन्न जिलों में दर्ज अलग-अलग मामलों से जुड़ी है।
क्यों चलाया गया अभियान?
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह छापेमारी आतंकवादी संगठनों को सहायता देने, रसद इंतजाम, भर्ती, हथियारों, गोला-बारूद और धन की आवाजाही सहित आतंकी संगठनों में शामिल ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) और आतंकवादी संदिग्धों की पहचान करने, पता लगाने और उन्हें पकड़ने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने कई OGW और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बयान में बताया गया कि अभियान सावधानीपूर्वक चलाया गया ताकि किसी निर्दोष नागरिक को समस्या न हो।