
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की मदद करने वाला युवक पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदा, मौत
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जंगलों में छिपे आतंकियों की मदद करने वाले एक स्थानीय युवक ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।
युवक की पहचान 23 वर्षीय इम्तियाज अहमद मगरे के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया था।
युवक ने खुद पुलिस हिरासत से भागने के लिए वेशा नदी में छलांग लगाई थी, लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई।
उसका नदी में कूदने का वीडियो भी सामने आया है।
घटना
क्या है मामला?
पहलगाम हमले के मामले में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में जांच कर रही हैं।
इसी बीच शनिवार को मगरे को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कुलगाम के तंगमर्ग जंगलों में छिपे आतंकियों को भोजन और आश्रय दे चुका है। उसने 2 आतंकियों की जानकारी दी।
पुलिस रविवार को जब कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चला रही थी, तभी भागने की फिराक में उसने नदी में छलांग लगाई। हालांकि, तेज बहाव से वह डूब गया।
ट्विटर पोस्ट
गघटना का वीडियो
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में एक शव मिला है, जिसकी पहचान इम्तियाज अहमद माग्रे के रूप में हुई है। वह आतंकवादियों का ओवर ग्राउंड वर्कर था।
— Ocean Jain (@ocjain4) May 4, 2025
अब एक ड्रोन वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नदी में कूदता हुआ दिखाई दे रहा है। पहली नज़र में, यह मामला सुरक्षा बलों से बचने के लिए आत्महत्या का लग… pic.twitter.com/6Idik3doCc