
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ में 1 मारा गया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इलाके में गोलीबारी जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनको क्रुम्भूरा, जचलदारा राजवार इलाके में आतंकियों के होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अभी एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है, जबकि 1 पुलिसकर्मी घायल है।
हमला
3 आतंकियों को घेरा गया
सुरक्षा बलों ने इलाके में 3 आतंकियों के होने की पुष्टि की है, जिनको चारों तरफ से घेर लिया गया है। बीच में 2 घंटे के लिए गोलीबारी बंद हुई थी।
इलाके में आतंकियों के होने की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त जवानों को भी बुलाया गया है। जिन इलाकों में आतंकी छिपे हैं, वह जंगल पहाड़ से घिरा है और आबादी वाला बताया जा रहा है।
अभियान में भारतीय सेना, पुलिस और विशेष अभियान समूह (SOG) शामिल है।
ट्विटर पोस्ट
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़
जम्मू और कश्मीर ,सुरक्षा बलो ने हंदवाड़ा जिले के क्रुम्भूरा इलाके में चलाया घेराबंदी और तलाशी अभियान #Everyone #highlight2025 pic.twitter.com/9iWCZWrm5z
— Amar nath jha (@Anjhakaushambi) March 17, 2025