Page Loader
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेवानिवृत्त सैनिक के घर पर आतंकी हमला, 1 की मौत
जम्मू-कश्मीर में सेवानिवृत्त सैनिक के घर पर आतंकियों का हमला

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेवानिवृत्त सैनिक के घर पर आतंकी हमला, 1 की मौत

लेखन गजेंद्र
Feb 03, 2025
06:05 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने निर्दोष परिवार को निशाना बनाया है। उन्होंने कुलगाम में सोमवार को सेवानिवृत्त सैनिक के घर पर गोलबारी की। गोलीबारी में सैनिक, उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सैनिक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि महिला और उनकी बेटी की हालत गंभीर है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है।

गोलीबारी

आतंकियों के खिलाफ चल रहा तलाशी अभियान

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने कुलगाम के बेघीबाग स्थित सेवानिवृत्त सैनिक मंजूर अहमद वागे के आवास को निशाना बनाया था। गोलीबारी करने के बाद आतंकी जंगलों के बीच चले गए। सूचना मिलने पर पहुंची सुरक्षा बलों की टीम ने पूरे इलाके में तलाशी शुरू कर दी है। आतंकियों ने सेवानिवृत्त सैनिक के परिवार को निशाना क्यों बनाया, इसका कारण सामने नहीं आया है। इसे दहशत फैलाने की एक करतूत माना जा रहा है।

हमला

आतंकी लगातार निर्दोषों को बना रहे निशाना

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा निर्दोषों को निशाने बनाने का काम जारी है। पिछले साल ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिसमें कई प्रवासी लोग मारे गए थे। इससे पहले भी दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों ने कुछ सैन्य जवानों को अगवा किया था, जो बाद में मृत मिले थे। अक्टूबर 2024 में अनंतनाग में प्रादेशिक सेना के एक जाव को भी गोलियां मारी गई थीं। पिछले कुछ सालों में आतंकियों द्वारा कई सैनिकों को अगवा कर उनकी हत्या की गई है।