
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादी मारा गया, तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के छतरू में शुक्रवार को तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है।
सुरक्षा बलों के अधिकारियों का कहना है कि छतरू के घने जंगलों में एक आतंकवादी की मौत की पुष्टि हुई है। यहां 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर ली है और दोनों तरफ गोलीबारी जारी है।
मुठभेड़
9 अप्रैल को शुरू हुई थी मुठभेड़
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादी गतिविधियों की विशेष खुफिया जानकारी के बाद 9 अप्रैल को विशेष अभियान शुरू किया गया था।
इसमें भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं। उन्होंने छतरू वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।
बर्फ से ढके इलाके में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भी जवान मोर्चे पर डटे हुए हैं। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है।
ट्विटर पोस्ट
बर्फ से ढके पहाड़ के बीच गोलियों की आवाज
#WATCH | J&K | Security forces have enhanced surveillance in high-altitude areas of Jammu Kashmir’s Bhaderwah following encounters in Udhampur and Kishtwar districts and in view of the melting snow in high-altitude meadows, a major contributing factor to infiltration in the… pic.twitter.com/WK6uCr8U59
— ANI (@ANI) April 11, 2025