Page Loader
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी शहीद, 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 पुलिसकर्मी शहीद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी शहीद, 2 आतंकी ढेर

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2025
09:11 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पिछले 2 दिन से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गुरुवार को मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 2 आतंकी मारे गए हैं। गुरुवार सुबह मुठभेड़ के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (DSP) धीरज सिंह समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिनमें 3 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनमें तारिक अहमद, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के इन जवानों को पेट में गोली लगी थी।

मुठभेड़

9 आतंकियों के छिपे होने की खबर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ जुठाना इलाके के जखोले गांव के पास चल रहा है। गुरुवार को यहां 5 आतंकियों की खबर थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि यहां 9 आतंकी छिपे हैं। आतंकियों के खिलाफ अभियान में SOG के अलावा भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम लगी है, जिन्होंने 3 आतंकियों का मार गिराया है। आतंकी भारी हथियारों से लैस होकर 4 दिन से छिपे हैं।

घुसपैठ

6 दिन पहले की थी भारत में घुसपैठ

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आतंकियों ने पिछले हफ्ते शनिवार को भारत में घुसपैठ की थी, जिसके बाद वे कठुआ इलाके में छिप गए। रविवार को हीरानगर सेक्टर में सान्याल के जंगलों में भी आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था। इस दौरान वे सुरक्षा बलों से भागकर जुठाना की तरफ आ गए। ग्रामीणों ने भी आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी ने दाढ़ी बढ़ा रखी है और कमांडों की वर्दी पहनी है।

ट्विटर पोस्ट

आतंकियों से मुठभेड़ जारी है