
श्रीनगर हवाई अड्डे से शुरू हुई उड़ानें, 6 दिन से थी बंद
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के तनाव में थोड़ी नरमी आने के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे से मंगलवार को उड़ान शुरू कर दी गई है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।
लगातार 5 दिन तक उड़ानों के निलंबित रहने के बाद मंगलवार को पहली वाणिज्यिक उड़ान श्रीनगर पहुंची। यह दिल्ली हवाई अड्डे से दोपहर 1 बजे पहुंची थी।
श्रीनगर में मंगलवार को कुल 8 विमानों का संचालन होगा। बुधवार से इंडिगो की उड़ान शुरू होगी।
यात्रा
पहलगाम हमले के बाद घट गई यात्रियों और उड़ान की संख्या
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे में इस साल 1 अप्रैल से 22 अप्रैल तक करीब 3.66 लाख से अधिक यात्रियों को संभाला गया और 1,920 उड़ानों का संचालन हुआ।
22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद 23 मई से 8 मई तक केवल 1,162 उड़ानों का संचालन किया गया और यात्रियों की संख्या एकदम से घटकर 1.47 लाख पर आ गई।
इस प्रकार यात्रियों की संख्या में 45 प्रतिशत और उड़ान संचालन में 19 प्रतिशत की कमी आई है।
प्रतिबंध
13 मई को एयर इंडिया और इंडिगो ने कई शहरों में उड़ानें की थी स्थगित
एयर इंडिया और इंडिगो ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार 13 मई को कई शहरों में उड़ान सेवाएं एक दिन के लिए स्थगित करने की सूचना दी थी।
एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द की थी, जबकि इंडिगो ने जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, श्रीनगर और राजकोट की उड़ानें 13 मई को रद्द की थीं।
सभी हवाई अड्डों से उड़ानें 14 मई बुधवार को शुरू हो सकती हैं।