Page Loader
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए, 2 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 5 आतंकी मारे गए (फाइल तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए, 2 जवान घायल

लेखन गजेंद्र
संपादन Manoj Panchal
Dec 19, 2024
09:06 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से बड़ी मुठभेड़ हो गई, जिसमें 5 आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ कादर इलाके में उस समय हुई, जब सुरक्षा बल के जवान सूचना के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जवानों से सतर्क रहने को कहा गया है। मुठभेड़ में 2 भारतीय जवान के घायल होने की सूचना है।

मुठभेड़

चलाया गया था संयुक्त अभियान

भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर घटना की जानकारी देते हुए लिखा, 'ऑपरेशन कादर, कुलगाम। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। ऑपरेशन जारी है।'

ट्विटर पोस्ट

मुठभेड़ के दौरान होती गोलीबारी

पुराना मामला 

हाल ही में मारा गया था एक और आतंकी

इस महीने की शुरुआत में ही आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी श्रीनगर के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। यह आतंकी अक्टूबर में कश्मीर के गगनगीर में एक सुरंग निर्माण स्थल पर हुए घातक हमले में कथित रूप से शामिल था। यह हमला तब हुआ था जब श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एक सुरंग पर काम कर रहे 7 मजदूर काम से लौट रहे थे। आतंकियों ने सभी की हत्या कर दी थी।