जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बचीं
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की कार गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई। हालांकि, हादसे में मुफ्ती और उनके साथ मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हादसा दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के संगम इलाके में हुआ। मुफ्ती के कार चालक के पैर में चोट आई है। हादसे के बाद कार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है।
आग पीड़ितों से मिलने जा रही थीं मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के पदाधिकारियों ने बताया कि मुफ्ती पिछले दिनों खानबल में हुई आग त्रासदी के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं। PDP प्रमुख मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर बताया, 'मुफ्ती की कार आज अनंतनाग के रास्ते में एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई। भगवान की कृपा से वह और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सकुशल बच गए।'