जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के लश्कर के आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार तड़के लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। अभियान अभी तक जारी है।
कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद उन्हें ठिकाने से बाहर निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया है।
आतंकियों के ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश के दौरान दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।
मुठभेड़
पकड़ा जा सकता है लश्कर का शीर्ष कमांडर
आज तक के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने मुठभेड़ में मोर्चा संभाला है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लश्कर का शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार पकड़ा जा सकता है।
लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के कमांडर बासित पर पिछले साल ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी।
बासित कुलगाम के रेडवानी का निवासी है और 2022 में लापता हो गया था।
चुनाव
चुनाव के बीच आतंकी घुसपैठ से हड़कंप
जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में चुनाव हो रहा है। अनंतनाग-राजौरी क्षेत्र में आने वाले कुलगाम में 7 मई मंगलवार को तीसरे चरण के तहत मतदान होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले मतदान की तारीख बदल दी।
अब अनंतनाग-राजौरी में 25 मई को मतदान होगा। यहां सभी पार्टियों के उम्मीदवार प्रचार में जुटे हुए हैं।
बता दें, कुछ दिन पहले ही पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक जवान की मौत हुई थी।