जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 1 पुलिसकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है। बुधवार को बारामूला में गोलीबारी की खबर आई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, राफियाबाद इलाके में सोपोर के हादीपोरा गांव में यह मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 2 आतंकी ढेर हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल है। मुठभेड़ में पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान डटे हुए हैं। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा बलों की ओर से जारी है तलाशी अभियान
पुलिस की ओर से सूचना दी गई कि सोपोर के हादीपोरा गांव में सुबह आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त तौर पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी हुई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। मौके पर अभी भी सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी की खबर है। जिले में सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है।
21 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे श्रीनगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जाएंगे। इससे पहले यहां अलग-अलग इलाकों में आतंकी गतिविधि की वारदात हो चुकी है। इससे पहले मंगलवार को सांबा जिले में वीर भूमि पार्क गेट के बाहर एक संदिग्ध बैग बरामद किया था, जिसमें सेना की वर्दी के अलावा कारतूस था। सोमवार को बांदीपोरा जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।