
जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले के 7 मकानों में पड़ीं जोशीमठ जैसी दरारें, लोगों ने घर छोड़ा
क्या है खबर?
उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में करीब सात घरों में अचानक दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं।
यहां के थाथरी शहर के बस्ती इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है और उन्होंने अपना घर छोड़ना शुरू कर दिया है। वे अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे हैं।
भूवैज्ञानिकों की टीम और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। टीम दरार पड़ने के कारणों का पता लगा रही है।
संकट
डोडा के जिलाधिकारी ने कहा- दरारें बढ़ रही हैं
डोडा के जिलाधिकारी अतहर अमीन ने ANI को बताया कि जिले में दिसंबर में कुछ घरों में दरारों की जानकारी मिली थी, लेकिन गुरुवार तक छह इमारतों में दरार आ चुकी हैं और ये बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र दरक रहा है और इसके बारे में सरकार को जानकारी दे दी गई है।
बता दें कि उत्तराखंड के जोशीमठ में सैकड़ों घरों में दरार आने के बाद इलाके को खाली किया जा चुका है।