LOADING...
जम्मू-कश्मीर: डोडा में सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, 10 जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरने से कई जवानों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर: डोडा में सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, 10 जवानों की मौत

लेखन गजेंद्र
Jan 22, 2026
03:04 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेना का एक वाहन गहरे खाई में गिर गया, जिससे 10 जवानों की मौत हो गई और 7 घायल बताए जा रहे हैं। घटना के समय वाहन डोडा में भद्रवाह चंबा रोड से जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस मार्ग की हालत पहले से काफी खराब है। वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा है। मृत जवानों के शव और घायलों को अभियान चलाकर निकाला गया।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय 17 कर्मियों को लेकर बुलेटप्रूफ सेना का वाहन भद्रवाह-चंबा रोड पर स्थित खानी टॉप इलाके में ले जा रहा था, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। घटना के बाद पुलिस औऱ बचाव दल को मौके पर भेजा गया। अधिक घायलों को निकालकर पास के स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें एयरलिफ्ट करके उधमपुर सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा

सेना ने जारी किया बयान

व्हाइट नाइट कोर्प्स ने एक्स पर घटना की जानकारी देते हुए लिखा, 'एक दुखद घटना में, डोडा के सामान्य इलाके में खराब मौसम में खतरनाक इलाके से गुजरते समय, ऑपरेशन के लिए सैनिकों को ले जा रहा एक सैन्य वाहन सड़क से फिसल गया। इसमें कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की मौत भी हो गई है।' केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने उधमपुर अस्पताल के प्रभारी मेजर जनरल संजय शर्मा से सीधी बात की है।

Advertisement

जांच

दुर्गम माना जाता है यह इलाका

खानी टॉप इलाका काफी दुर्गम माना जाता है। यहां सड़कों की हालत अच्छी नहीं है। तीखे मोड़ से हादसे की संभावना बनी रहती है और खराब मौसम भी हादसे बढ़ाते हैं। गुरुवार को भी सेना का वाहन टॉप से फिसलकर जब खाई में गिरा, तो सड़क से कई फीट नीचे जाकर रुका। हालांकि, मदद पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग उनको बचाने में जुट गए। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख जताया है।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का वीडियो

जांच

कुछ दिन पहले गुलमर्ग में हुआ था हादसा

इस घटना से पहले गुलमर्ग सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 2 सेना के कुलियों की फिसलकर मौत हुई थी। यहां के अनीता पोस्ट जा रहे कुली 8 जनवरी को एक गहरी खाई में गिर गए थे। उनके शव दो दिन बाद बरामद किए गए थे। पिछले साल मई में, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर 700 फुट गहरी खाई में गिरने से 3 सेना के जवानों की मौत हो गई थी।

Advertisement