
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा थाने में सेना और पुलिस में झड़प, 3 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 16 पर FIR
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा थाने में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 3 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
NDTV के मुताबिक, घटना मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि में घटी, जिसमें थाना प्रभारी समेत 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रक्षा प्रवक्ता की ओर से मारपीट की बात को नकारा गया है।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट दिख रही है।
मारपीट
क्या है मामला?
खबरों के मुताबिक, पुलिस ने एक मामले की जांच के तहत कुपवाड़ा के बटपोरा गांव में एक प्रादेशिक सेना के जवान के घर पर छापा मारा था।
इसके बाद लेफ्टिनेंट कर्नल अंकित सूद, राजीव चौहान और निखिल के नेतृत्व में हथियारबंद समूह जबरन पुलिस स्टेशन परिसर में घुस गया।
सेना के अधिकारियों पर डकैती समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कुपवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
मारपीट का वीडियो सामने आया
🔺INDIAN ARMY VS INDIAN POLICE | MONITORING:#Indian Army soldiers stormed a police station of Kupwara in Indian occupied Jammu and Kashmir. Many personnel of Jammu and #Kashmir Police were seriously injured due to the brutal violence of the Indian Army soldiers. pic.twitter.com/eHU5KpYeFQ
— Tactical Tribune (@TacticalTribun) May 30, 2024