
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
इसी क्रम में बुधवार सुबह बारामूला में अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
चिनार कॉर्प्स ने बताया कि आतंकी उरी नाला में सरजीवन इलाके से घुसपैठ कर रहे थे। तभी उनको रोका गया और गोलीबारी शुरू होने पर उन्हें मार गिराया गया। अभी इलाके में अभियान जारी है।
ट्विटर पोस्ट
बारामूला पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
जम्मू-कश्मीर: बारामूला के उरी नाला के सरजीवन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। pic.twitter.com/G2719BzaKP
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 23, 2025
हमला
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हैं 26 लोग
पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए हैं। इसमें 2 स्थानीय लोग और 2 नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के पर्यटक शामिल हैं।
इसे पर्यटकों पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। आतंकियों पर कार्रवाई के लिए सेना ने इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की है। गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में हैं।