LOADING...
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली ढेर, 2 जवान घायल
बांदीपुरा में लश्कर का टॉप कमांडर मारा गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली ढेर, 2 जवान घायल

लेखन गजेंद्र
Apr 25, 2025
10:57 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़ में शुक्रवार को जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली बताया जा रहा है। यह पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है। अभियान के दौरान 2 जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंगल में तलाशी अभियान चल रहा है।

मुठभेड़

सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचे

बताया जा रहा है कि इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा कर्मी आतंकवादियों का पीछा कर रहे थे, तभी एक आतंकवादी गोली लगने से घायल हुआ था। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं, दोनों एक वरिष्ठ अधिकारी की निजी सुरक्षा टीम का हिस्सा थे। वे जम्मू-कश्मीर पुलिस के बताए जा रहे हैं। इस बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी श्रीनगर पहुंच गए हैं। उन्हें बांदीपुरा मुठभेड़ की जानकारी दी गई है।

ट्विटर पोस्ट

सेना के अभियान के दौरान का वीडियो