
जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन शहीद, 4 आतंकी मारे जाने की संभावना
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में दुखद खबर आई है। गोलीबारी में सेना के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए हैं।
शहीद कैप्टन दीपक 48 राष्ट्रीय राइफल से हैं और डोडा में असार वन क्षेत्र में चल रहे मुठभेड़ में टीम का नेतृत्व कर रहे थे। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि दूसरी तरफ 4 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है। हालांकि, शव बरामद नहीं हुए।
मुठभेड़
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई
सेना के अधिकारियों का कहना है कि आतंकी अब भी जंगल में नदी के पास छिपकर गोलीबारी कर रहे हैं।
सुबह गोलीबारी के दौरान जब आतंकियों ने अपना ठिकाना बदला, तब वहां से अमेरिकी एम-4 राइफल और 4 बैग विस्फोटक मिला था।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं के बढ़ने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में औचक बैठक बुलाई है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
मुठभेड़ के दौरान सेना ने की छापेमारी
दुखद घटना🥲
— Sunita Chaudhary (@Decentladki1) August 14, 2024
डोडा मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी शहीद, इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी।#Encounter #Doda#IndianArmy
#JammuAndKashmir pic.twitter.com/nfAGybqJAs