Page Loader
जम्मू-कश्मीर: रामबन में अमरनाथ तीर्थयात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल, वाहन से कूदकर जान बचाई
जम्मू-कश्मीर के रामबन में अमरनाथ यात्रियों की बस खाई में गिरते-गिरते बची

जम्मू-कश्मीर: रामबन में अमरनाथ तीर्थयात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल, वाहन से कूदकर जान बचाई

लेखन गजेंद्र
Jul 03, 2024
09:44 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के रामबन में मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस का पहाड़ पर अचानक ब्रेक फेल हो गया। सुरक्षा बलों के कारण बस खाई में गिरते-गिरते बची। घटना मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुई। इस दौरान बस में 40 तीर्थयात्री सवारे थे, जो अमरनाथ की यात्रा करके होशियारपुर और लुधियाना लौट रहे थे। घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भयावह दृश्य दिख रहा है।

हादसा

बस से कूदने लगे थे यात्री

वीडियो में दिख रहा है कि बस के ब्रेक होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान कुछ यात्री चलती बस की खिड़कियों से कूदने लगे। पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान ने चलती बस के आगे पत्थर रखकर और उसको पहाड़ से टकराया, जिससे बस खाई में जाने से बच गई। यात्रियों के मुताबिक, बस को बिनहाल के नचलाना में रोकनी थी, लेकिन चालक की कोशिशों के बाद बस नहीं रुकी तो सबके हाथ-पांव फूल गए थे।

ट्विटर पोस्ट

घटना का भयावह दृश्य

जानकारी

मई में ब्रेक फेल होने से गई थी 22 की जान

पहाड़ पर वाहनों के ब्रेक फेल होने की खबरें पिछले काफी समय से अधिक आने लगी हैं। मई में जम्मू के अखनूर में बस का ब्रेक फेल होने से 22 की जान गई थी। बस में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 80 लोग सवार थे।