
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हथियार और ग्रेनेड के साथ 2 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बल सतर्क हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बडगाम जिले में नाका-चेकिंग के पास 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन्हें आतंकवादियों का सहयोगी बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों के पास से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
जांच
सुरक्षा बल चला रहे हैं अभियान
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बल पुरे राज्य में अभियान चला रहे हैं।
सोमवार को सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में 5 IED बरामद की थी, जो टिफिन बॉक्स में थी।
उससे पहले आतंकियों को भोजन और आश्रय देने के आरोप में एक स्थानीय युवक को हिरासत में लिया गया था, जो हिरासत से भागते समय नदी में कूद गया था।
तनाव
सीमा पर तनाव जारी
पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाले पाकिस्तानी आतंकी थे।
घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है और सीमा पार से गोलीबारी जारी है।
घटना के बाद कई आतंकियों के घाटी के ही जंगलों में छिपे होने की सूचना है, जिसे देखते हुए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल है।