
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से आई बाढ़, 4 की मौत; कई घरों को नुकसान
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में बारिश के बीच मंगलवार को डोडा जिले में बादल फटने से बाढ़ आ गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चिनाब नदी बेसिन में बारिश की वजह से कलनई नदी और तवी नदी सुबह से ही उफान पर है। जिले के होंडा थात्री, गंडोह और भलेसा क्षेत्र में बाढ़ की सूचना मिल रही है। स्थानीय लोगों के लिए अलर्ट जारी है।
आपदा
लगातार हो रही है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, कठुआ जिले में सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में 155.6 मिमी बारिश हुई है। इसके बाद डोडा के भद्रवाह में 99.8 मिमी, जम्मू में 81.5 मिमी और कटरा में 68.8 मिमी बारिश हुई है। जिले के उपजिलाधिकारी अरुण कुमार बाद्या ने बताया कि पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ घरों में दरारें आ गई हैं और लगभग 4-5 घर खतरे में हैं। वे रहने लायक नहीं हैं।
ट्विटर पोस्ट
डोडा में बाढ़ का दृश्य
Sudden flash floods reported a while back this morning at Honda Thatri, Gandoh and Bhalessa Region of Doda district in Jammu Kashmir.
— Naveen Reddy (@navin_ankampali) August 26, 2025
Video By - Istyak Malik pic.twitter.com/3FpGeeWRCK
खतरा
ऊंचाई वाले इलाकों में बादल फटने की आशंका
बारिश और भूस्खलन की वजह से रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर यातायात बाधित है और कटरा-शिवखोड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से 27 अगस्त तक ऊंचाई वाले इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में बचाव और राहत टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। खतरे वाले इलाकों को खाली करा दिया गया है।
यात्रा
वैष्णो देवी यात्रा स्थगित, स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार 3 दिन से हो रही है बारिश के कारण हालात बुरे हैं। अगले 2 दिनों के लिए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। खराब मौसम को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। पर्यटकों को भी नदी के किनारे जाने से मना किया गया है। बता दें कि किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में 14 अगस्त को बादल फटने के बाद 65 लोगों की मौत हुई थी।