जम्मू-कश्मीर: बड़े हमले की तैयारी से आए थे अखनूर हमले के आतंकी, हथियारों का जखीरा बरामद
भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सैन्य वाहन पर हमला करने वाले तीनों आतंकियों को 24 घंटे के अंदर ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है। हथियारों के साथ सामान का इतना जखीरा मिलने से स्पष्ट है कि ये आतंकवादी लंबे समय तक जंग के इरादे से बड़ी हमले की तैयारी के साथ यहां पहुंचे थे।
सेना को कैसे मिली सफलता?
हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस, विशेष टीम और NSG कमांडो की ओर से एक संयुक्त टीम इलाके में कड़ा खोजबीन अभियान चला रही थी। आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई थी। इसमें एक आतंकी बेसमेंट में छिपा नजर आया। उसके बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए उसे सोमवार दोपहर और शेष 2 अन्य आतांकियों को मंगलवार को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, उनके पास मिले हथियार चिंता का कारण है।
बड़े हमले की तैयारी के साथ आए थे आतंकी
10 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने बताया कि आतंकवादी बड़े हमले की तैयारी के साथ आए थे। खूफिया सूचना के आधार पर हम इसके लिए पूरी तरह तैयार थे। उन्होंने बताया कि आतंकी एक इलाके में घिरे हुए थे और उन पर नजर रखने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया था। वो सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए अंदरूनी इलाकों से इलाके में आए थे, लेकिन त्वरित कार्रवाई से साजिश नाकाम हो गई।
आतंकियों के पास क्या-क्या हथियार मिले?
श्रीवास्तव ने बताया कि आतंकियों के पास से एक M4 राइफल, 2 AK-47 राइफल, 3 M4 मैगजीन, 8 AK मैगजीन, एक पिस्टल, 20 9mm पिस्टल राउंड, 77 राउंड 7.62mm की गोलियां, 129 राउंड 5.56mm, एक हैंड ग्रेनेड, 1-1 सोलर पैनल, पावर बैंक, बाइनोकुलर, 3 चाकू, एक डिजिटल कासियो घड़ी, लाल रंग की नोटबुक, साइलेंसर, कपड़े, मोजे, जूते और कंबल आदि सामान बरामद किया है। ये सभी क्षेत्र में बड़े हमले की साजिश की ओर इशारा करते हैं।
आतंकियों के पास ये मिला खाने-पीने का सामान
श्रीवास्तव ने बताया कि आतंकियों के पास से खाने-पीने के लिए काजू, किशमिश, खजूर, बादाम और चने के पैकेट, शहद की बोतलें, मेडिकल सप्लाई और अन्य कुछ औजार भी बरामद किए गए हैं। इससे साफ है कि वह कई दिनों तक जंगल में रुकने के इरादे से पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां बरामद सामानों को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हैं। सुरक्षा बल पूरे इलाके में नजर रखते हुए ऐसी गतिविधियों को खत्म करने में जुटे हैं।
आतंकियों ने सोमवार को किया था हमला
सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे अखनूर सेक्टर के जोगवान इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास छिपे 3 आतंकियों ने सेना के वाहन सहित एंबुलेंस पर 15 से 20 राउंड गोलीबारी की थी। गोलीबारी में सेना के वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, वाहन में सवार किसी जवान को चोट नहीं पहुंची और सभी सुरक्षित बच गए। घटना के समय सेना के जवान भट्टल से अखनूर जा रहे थे। ग्रामीणों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना दी थी।