Page Loader
जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस समारोह से पहले बम की धमकी से हड़कंप, जांच में निकली झूठी 
जम्मू-कश्मीर में बम की धमकी से हड़कंप

जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस समारोह से पहले बम की धमकी से हड़कंप, जांच में निकली झूठी 

Jan 26, 2025
12:43 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले मिली बम की धमकी से सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। इसके बाद सुरक्षा बलों और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल समारोह स्थल पर चप्पे-चप्पे की जांच की, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली और उसके बाद सुबह निर्धारित समय पर समारोह का आयोजन किया गया। आइए पूरा मामला जानते हैं।

धमकी

ईमेल के जरिए मिली थी धमकी

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात 'डिसे लिश' यूजरनेम से उच्च शिक्षा सचिव और निदेशक सहित विभिन्न विभागों के आधिकारिक ई-मेल के जरिए गणतंत्र दिवस समारोह स्थल एमए स्टेडियम में बम होने की धमकी दी गई थी। इसके बाद तत्काल सुरक्षा बलों और बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम में बम ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने वाले का पता लगाने और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

समारोह

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने फहराया झंडा

सुरक्षा बलों के धमकी के झूठा होना बताने के बाद सुबह 10 बजे एमडे स्टेडियम में उपराज्यपाल मनोह सिन्हा ने झंडा फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। समारोह में परेड और मार्च-पास्ट की सलामी ली गई। इसके बाद स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि ने संविधान के महत्व पर जोर दिया।