Page Loader
जम्मू-कश्मीर: कठुआ से लापता किशोर समेत 3 लोगों के शव मिले, हत्या की आशंका 
जम्मू-कश्मीर से लापता हुए किशोर सहित 3 लोगों के शव मिले

जम्मू-कश्मीर: कठुआ से लापता किशोर समेत 3 लोगों के शव मिले, हत्या की आशंका 

Mar 08, 2025
06:29 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को एक 14 वर्षीय किशोर सहित 3 लोगों के शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। ये तीनों नागरिक 3 दिन पहले आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र से लापता हुए थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस और सेना के जवान उनकी तलाश में जुटे थे। दोपहर में तीनों के शव लोहाई मल्हार इलाके के पास एक जलाशय में तैरते मिल गए। भाजपा ने इसे आतंकी साजिश बताया है।

प्रकरण

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि मृतकों में बिलावर के मरहून गांव निवासी योगेश सिंह, दर्शन सिंह और देहोता निवासी वरुण सिंह (14) शामिल है। तीनों बुधवार शाम को बिलावर कस्बे में एक विवाह समारोह में शामिल होने निकले थे, लेकिन लापता हो गए। पुलिस ने बताया कि परिजनों की सूचना पर सेना और पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन दोपहर में ड्रोन की मदद से उनके शव एक जलाशय में तैरते हुए मिल गए।

जानकारी

एक युवक ने किया था परिजनों से संपर्क

पुलिस ने बताया कि एक ने 2 दिन पहले परिवार से संपर्क कर बताया था कि वापस आते समय वह जंगल में रास्ता भटक गए थे। पुलिस ने बताया कि शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

आरोप

भाजपा ने लगाया सुनियोजित हत्या का आरोप

भाजपा प्रवक्ता आरएस पठानिया ने इसे आतंकवादियों द्वारा सुनियोजित हत्या की साजिश बताया है। उन्होंने कहा, "प्रथम दृष्टया, साक्ष्यों से पता चलता है कि यह पूरा सामूहिक हत्याकांड आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिया गया है। एक बात मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपराधियों को सजा जरूर मिलेगी।" भाजपा विधायक सतेश शर्मा ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लापता लोगों के मामले को उठाया था। उन्होंने कहा था कि वह इस संबंध में सरकार से जवाब चाहते हैं।