जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद, 2 अन्य घायल
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार रात को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए और 2 अन्य घायलों का उपचार जारी है। इलाके में अभी भी कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। ऐसे में सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोडा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं।
कैसे हुई आतंकियों से मुठभेड़?
सेना के अधिकारियों के अनुसार, 11 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चटरू इलाके के पिंगनार दुगड्डा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें 4 जवान घायल हो गए। हालांकि, बाद में उपचार के दौरान नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने दम तोड़ दिया। दो अन्य जवानों का उपचार जारी है।
व्हाइट नाइट कोर ने जारी किया बयान
नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखा, 'खुफिया जानकारी के आधार पर, किश्तवाड़ के चटरू इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। उस दौरान हुई गोलीबारी में सेना के 4 जवान घायल हो गए। बाद में नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए।' पोस्ट में आगे लिखा है, 'व्हाइट नाइट कोर इस सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।'
कठुआ में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर किया
किश्तवाड़ के बाद देर रात कठुआ इलाके में सेना के जवानों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई। इसमें राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। जवानों ने आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।