दिल्ली: मैनकाइंड फार्मा के दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा, 2 दिन पहले आया था IPO
मैनकाइंड फार्मा कंपनी के दिल्ली स्थित दफ्तर में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। कंपनी ने 2 दिन पहले ही शेयर बाजार में IPO जारी किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पर टैक्स चोरी के आरोपों के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। विभाग की टीम दफ्तर में लोगों से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच कर रही है। छापे की खबर आने के बाद कंपनी के शेयरों की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।
देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है मैनकाइंड
मैनकाइंड देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। वह दवा बनाने के साथ ही कंडोम और प्रेग्नेंसी किट भी बनाती है। कंपनी ने फार्मा कारोबार में कुल 36 ब्रांड विकसित किए हैं। इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी। 9 मई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी के शेयरों में काफी तेजी दिखी और कंपनी के शेयर 32.40 प्रतिशत बढ़त के साथ 1,430 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, गुरुवार को इनमें 1.79 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।