उत्तर प्रदेश: बरेली के यूट्यूबर ने कमाए 1 करोड़ रुपये, आयकर विभाग का छापा
उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाले एक यूट्यूबर के एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने पर आयकर (IT) विभाग ने उसके ऊपर छापा मारा है। उनके घर से 24 लाख रुपये बरामद हुए हैं। नवाबगंज में मिलक पिछोड़ा गांव के रहने वाले तस्लीम और उनके भाई फिरोज पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से पैसे कमाए। उनके परिवार ने आरोप झूठे बताए। तस्लीम के पिता ने बताया कि जांच टीम को सभी दस्तावेज सही मिले हैं।
शेयर मार्केट से जुड़ा चैनल चलाते हैं तस्लीम
जानकारी के मुताबिक, तस्लीम यूट्यूब पर 'ट्रेडिंग हब 3.0' नाम का चैनल चलाते हैं, जिसमें फिरोज बतौर प्रबंधक कार्य करते हैं। इसमें वे शेयर बाजार से संबंधित जानकारी देते हैं। चैनल के 99,000 सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने इसे 2017 में BCom के बाद शुरू किया था। तस्लीम ने चैनल से अब तक 1.20 करोड़ रुपये कमाए हैं और इस पर 4 लाख रुपये का इनकम टैक्स दिया है। तस्लीम ने बताया कि उसका चैनल अच्छा चलता है, जिससे कमाई होती है।