
कर्नाटक: आम के पेड़ पर मिले 1 करोड़ रुपये नकद, IT विभाग ने जब्त किए
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव के बीच आयकर विभाग (IT) ने एक आम के पेड़ से 1 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। यह राशि पेड़ पर एक बक्से के अंदर छिपाकर रखी गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि नकदी भरा बक्सा मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर से विभाग ने जब्त किया है। राय कांग्रेस के पुत्तूर उम्मीदवार अशोक कुमार राय के भाई हैं।
इसके अलावा बेंगलुरू पुलिस ने एक ऑटो से 1 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है।
छापा
लगातार चल रही है छापेमारी
पुलिस ने बताया कि ऑटो से बरामद नकदी 13 अप्रैल को सिटी मार्केट क्षेत्र के पास से वसूल की गई थी। चूंकि कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए उचित दस्तावेजों के बिना बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने की अनुमति नहीं है।
पिछले महीने IT टीम ने निजी रियल एस्टेट डेवलपर अंकिता बिल्डर्स के कार्यालय और इसके मालिक नारायण आचार्य के हुबली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। पूर्व कांग्रेस नेता के यहां भी छापा मारा गया था।