
जौहर ट्रस्ट मामले में आजम खान के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान के कई ठिकानों पर बुधवार को आयकर (IT) विभाग की टीम ने छापा मारा।
छापेमारी लखनऊ, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर समेत कई शहरों में की जा रही है। ये छापेमारी मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े मामले को लेकर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में करीब 30 परिसरों की तलाशी ली।
छापा
दस्तावेजों और उपकरणों को कब्जे में लिया गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम शहरों में सुबह करीब 6ः00 से 7ः00 बजे के बीच पहुंची। कई ठिकानों से ट्रस्ट से जुड़े दस्तावेज और उपकरणों को कब्जे में लिए जाने की खबर है।
छापेमारी के दौरान सभी जगह भारी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। इस दौरान उनके परिसर के आसपास काफी भीड़ जुटी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छापेमारी में आजम खान के खिलाफ कर चोरी का मामला भी शामिल है।
घपला
क्या है मामला?
आजम ने 2006 में रामपुर में मौलाना अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। विश्वविद्यालय मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट चलाता है।
आरोप है कि आजम ने विश्वविद्यालय बनाने के लिए जमीन पर अवैध कब्जा किया। उनके खिलाफ 2019 में जमीन कब्जाने के करीब 30 मुकदमे दर्ज हुए।
इस साल योगी सरकार ने शोध संस्थान के लिए रामपुर में ट्रस्ट को दी गई 3.24 एकड़ जमीन का पट्टा भी रद्द कर दिया। मामले में 3 साल से जांच जारी है।