Page Loader
हैदराबाद: अपने घर में मृत पाए गए ISRO वैज्ञानिक, हत्या की आशंका

हैदराबाद: अपने घर में मृत पाए गए ISRO वैज्ञानिक, हत्या की आशंका

Oct 02, 2019
11:42 am

क्या है खबर?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के एक वैज्ञानिक हैदराबाद स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। मृतक वैज्ञानिक की पहचान 56 वर्षीय एस सुरेश के रूप में हुई है, जो ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) में कार्यरत थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात शख्स ने उनके अमीरपेत इलाके में स्थित अन्नपूर्णा अपार्टमेंट स्थित घर में घुसकर उनकी हत्या की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।

घटना

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस

केरल के रहने वाले सुरेश अपने घर में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी चेन्नई में बैंक में काम करती हैं। जब सुरेश मंगलवार को ऑफिस नहीं पहुंचे तो उनके सहकर्मियों ने उनके मोबाइल पर फोन किया। जब इसका जवाब नहीं मिला तो उन्होंने सुरेश की पत्नी को इस बारे में सूचित किया। वो अपने परिजनों के साथ हैदराबाद पहुंची और पुलिस को सूचना दी। पुलिस सुरेश के फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि वो मृत पड़े हैं।

जांच

पुलिस मान रही हत्या का केस

मामले की जांच में जुटी पुलिस इसे हत्या का केस मान रही है। पुलिस का कहना है कि सुरेश के सिर पर भारी सामान से वार किया गया था, जिस वजह से उनकी मौत हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए अपार्टमेंट में लगे CCTV की फुटेज का सहारा लिया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया शव

जानकारी

20 सालों से हैदराबाद में रह रहे थे सुरेश

सुरेश पिछले 20 सालों से हैदराबाद में रह रहे थे। उनका एक बेटा अमेरिका में और बेटी दिल्ली में रहती हैं। सुरेश अपनी पत्नी के साथ रहते थे, लेकिन उनका तबादला होने के बाद अकेले रहने लगे।