UN ने की 'डिजिटल इंडिया' की तारीफ, कहा- अन्य देशों के लिए भारत रोल मॉडल
संयुक्त राष्ट्र (UN) के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) ने भारत के 'डिजिटल इंडिया' की तारीफ करते हुए इसे अन्य देशों के लिए रोल मॉडल बताया है। ITU की महासचिव डोरेन बोगदान ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम, डिजिटल पेमेंट मार्केट और टेक वर्कफोर्स में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत उन देशों के लिए रोड मॉडल है जो डिजिटल परिवर्तन की ओर देख रहे हैं। बोगदान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की।
बोगदान ने मोदी के बारे में क्या कहा?
बोगदान ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 'डिजिटल इंडिया' ने आधार, UPI और अन्य पहल के साथ देश को तकनीकी नवाचार और अनुकूलन के मामले में सबसे आगे रखा। उन्होंने कहा कि भारत में नवाचार तेजी से और कम लागत पर और इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है जो पहले कभी नहीं देखा गया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में ITU के नए क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया।