इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारतीय एजेंसियां सतर्क, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में अलर्ट
इजरायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीच भारत की खुफिया एजेंसियों ने माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों का कहना है कि शुक्रवार को प्रदर्शन की आड़ में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना समेत कई राज्यों में माहौल बिगड़ सकता है, ऐसे में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा जाए।
दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। साथ ही यहूदियों से जुड़े इलाकों में धार्मिक स्थलों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में मस्जिदों के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। साथ ही लोगों को किसी भी प्रकार के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है। उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से संवाद करें।
इजरायल और हमास के बीच 7 दिन से चल रहा है युद्ध
फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के शनिवार 7 अक्टूबर की सुबह इजरायल पर हमला करने के बाद से दोनों में युद्ध जारी है। हमास के आतंकियों ने इजरायल में नाव और पैराग्लाइडर के जरिए घुसपैठ करके सैकड़ों लोगों की हत्या की है। इसके अलावा उसने सैकड़ों इजरायलियों को बंधक भी बनाया है। जवाब में इजरायल गाजा पर लगातार बम बरसा रहा है। युद्ध में अब तक 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।