
खुफिया एजेंसियों पहलगाम से पहले श्रीनगर में पर्यटकों पर हमले की दी थी चेतावनी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से पहले भारतीय खुफिया एजेंसियों ने श्रीनगर में पर्यटकों पर हमला किए जाने की चेतावनी दी थी।
न्यूज18 ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से इसका खुलासा किया है।
अधिकारी ने बताया कि खुफिया ब्यूरो और अन्य एजेंसियों ने श्रीनगर या उसके आसपास हमले की चेतावनी दी थी। हालांकि, खुफिया सूचनाओं में पहलगाम का कोई विशेष उल्लेख नहीं किया गया था।
सतर्कता
चेतावनी के बाद श्रीनगर में बढ़ा दी गई थी सुरक्षा
अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर श्रीनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जिसमें पर्यटकों के बीच लोकप्रिय कई होटल और राजधानी शहर से 22 किलोमीटर दूर स्थित दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान जैसे पर्यटक आकर्षण स्थल शामिल थे।
उन्होंने बताया कि इतनी तैयारी के बाद भी आतंकियों ने 22 अप्रैल को ही श्रीनगर से 90 किलोमीटर दूर पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर सेना की तैयारियों पर सेंध लगा दी।
बयान
स्थान की सही सूचना न मिलने से हुआ हमला
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "10 में से 9 बार आतंकवादी कुछ नहीं कर पाते, लेकिन पर्यटकों के मामले में यह सही साबित हुआ। इस असफलता का बड़ा कारण हमले के स्थान की सही जानकारी न होना रहा।"
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को श्रीनगर के निकट एक पर्यटक स्थल पर 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान हमले की तैयारी करने का आदेश मिला था।
हमला
पहलगाम में कैसे हुआ था आतंकी हमला?
22 अप्रैल को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में 4 आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। यह हमला उस समय हुआ, जब पर्यटक खच्चर की सवारी का आनंद ले रहे थे। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जिससे पूरा देश स्तब्ध है।
भारत ही नहीं, विदेशों में इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की गई है।
यह देश में पिछले दो दशकों में हुए सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।