Page Loader
दिल्ली पुलिस के बैरीकेड में आग लगाकर बनाई रील्स, पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान काटा
इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए दिल्ली पुलिस के बैरीकेड में आग लगाई (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@sharadsharma1)

दिल्ली पुलिस के बैरीकेड में आग लगाकर बनाई रील्स, पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान काटा

लेखन गजेंद्र
Mar 30, 2024
11:20 am

क्या है खबर?

दिल्ली के फ्लाईओवर पर व्यस्त घंटों के दौरान कार रोककर इंस्टाग्राम रील्स बनाने के बाद अब पुलिस के बैरीकेड में आग लगाने का वीडियो सामने आया है। एक्स पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक गले में काफी सोने के आभूषण पहने हुए है और रात में कार रोककर दिल्ली पुलिस के बैरीकेड को आग के हवाले कर देता है। आग लगाने के बाद युवक वीडियो को एक गाने पर फिल्माता है।

कानून

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया

बैरीकेड में आग लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार चालक के मालिक और आरोपी प्रदीप ढाका को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उस पर 36,000 रुपये का चालान ठोंका है। पुलिस का कहना है कि उसके साथ शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि प्रदीप ढाका ने इससे पहले पश्चिम विहार इलाके के एक फ्लाईओवर पर अपनी कार खड़ी कर जाम लगा दिया था और वीडियो बनाई थी।

ट्विटर पोस्ट

फ्लाईओवर में जाम लगाने के बाद पुलिस बैरीकेड जलाने का वीडियो