तेलंगाना: बेटी का शव लेने पहुंचे पिता को पुलिस ने मारी लात, घटना का वीडियो वायरल
हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या करने के आरोपियों का एनकाउंटर कर लोगों की नजरों में हीरो बनी तेलंगाना पुलिस का अब एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस ने 16 वर्षीय बेटी की संदिग्ध मौत के बाद उसके शव के आगे आए पिता को रास्ते से हटाने के लिए लात मार दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उच्च अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं।
किशोरी ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या
पुलिस अधीक्षक चंदना दीप्ति ने बताया कि मृतक किशोरी महाबूबनगर के एनुगोंडा निवासी संध्या रानी (16) है। वह संगारेड्डी जिले के पाटनचेरू शहर में नारायणा जूनियर कॉलेज की कक्षा 11वीं की छात्रा थी। वह मंगलवार दोपहर हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर झूल गई थी। कॉलेज प्रशासन ने उसे नल्लागंदला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना कर दी।
परिजनों ने लगाया कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे किशोरी के माता-पिता ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही बरतते हुए उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। किशोरी के पिता ने कहा कि उनकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर नहीं थी। पिछले कुछ दिनों से उसे बुखार की शिकायत थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छात्रावास में उसे उचित उपचार मुहैया नहीं कराया। इसके अलावा कॉलेज प्रशासन ने उन्हें भी मामले की कोई जानकारी नहीं दी।
भानुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया मामला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर भानुर थाने में कॉलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत का मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
प्रदर्शन के दौरान शव के पास आया पिता को कांस्टेबल ने मारी लात
पुलिस अधीक्षक के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद छात्रों के एक समूह ने शव को जबरन मोर्चरी से निकाल लिया। वह शव को कॉलेज के बाहर रखकर प्रदर्शन करना चाहते थे। उसी दौरान पुलिस छात्रों से शव को लेकर वापस मोर्चरी की ओर जा रही थी जब किशोरी का पिता शव के आगे आ गया। इस दौरान कांस्टेबल श्रीधर ने गुस्से में उसके पिता को लात मार दी। कांस्टेबल के इस व्यवहार पर पुलिस को अफसोस है।
छात्र ने बनाया घटना का पूरा वीडियो
मृतक छात्रा का पिता जब पुलिस को शव मोर्चरी में ले जाने से रोक रहा था तो एक छात्र ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उसी दौरान कांस्टेबल ने उसके पिता को लात मार दी और वह भी कैमरे में कैद हो गया।
यहां देखें घटना का पूरा वीडियो
कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
एक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का अमानवीय वीडियो सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से दोषी कांस्टेबल श्रीधर को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। जांच में यदि पाया जाता है कि उसने द्वेषतापूर्वक घटना को अंजाम दिया है तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को किसी भी स्थिति में लोगों से अमानवीय व्यवहार करने की छूट नहीं होती है।