इंफोसिस चेयरमैन नंदन निलेकणी ने IIT बॉम्बे को दान किए 315 करोड़ रुपये
इंफोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन नंदन निलेकणी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये की राशि दान में दी है। निलेकणी ने यह दान संस्था के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे होने पर दिया है। एक विज्ञप्ति में कहा गया कि धनराशि से बुनियादी ढांचे को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों में रिसर्च को बढ़ावा देने के साथ-साथ IIT बॉम्बे में तकनीकी स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को पोषित किया जाएगा।
क्या बोले निलेकणी?
विज्ञप्ति के माध्यम से निलेकणी ने कहा, "मैं आगे बढ़ने और भविष्य में योगदान के लिए IIT बॉम्बे का आभारी हूं। संस्थान मेरे जीवन में एक आधारशिला रहा है। यह दान सिर्फ वित्तीय योगदान से कहीं ज्यादा है। यह एक श्रद्धांजलि है उस जगह के लिए, जिसने मुझे बहुत कुछ दिया।" निलेकणी ने 1973 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के लिए संस्थान में प्रवेश लिया था। इससे पहले वह 85 करोड़ रुपये भी दान में दे चुके हैं।