इंद्राणी मुखर्जी का दावा- कश्मीर में जिंदा है शीना बोरा, CBI करें जांच
क्या है खबर?
शीना बोरा हत्याकांड में एक बार फिर से बड़ा ट्विस्ट आया है। मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उसकी बेटी शीना जिंदा है और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को इसकी जांच करनी चाहिए।
इंद्राणी ने CBI को लिखे पत्र में ये दावा किया है। अपने पत्र में इंद्राणी ने लिखा है कि एक साथी महिला कैदी ने उसे बताया कि शीना जिंदा है और वह कश्मीर में उससे मिली थी।
पुष्टि
इंद्राणी की वकील ने की पत्र लिखे जाने की पुष्टि
इंद्राणी की वकील सना खान ने उनके CBI को पत्र लिखने की पुष्टि की है, हालांकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि इंद्राणी ने इस पत्र में क्या लिखा है।
उन्होंने कहा कि वह 28 दिसंबर को ट्रायल कोर्ट के सामने जमानत की याचिका भी लगाएंगी। इससे पहले कई बार इंद्राणी की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी हैं और पिछले महीने ही उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से भी निराशा हाथ लगी थी।
मामला
क्या है पूरा मामला?
एक मीडिया चैनल की कार्यकारी अधिकारी रही 49 वर्षीय इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने का आरोप है। 25 वर्षीय शीना पहली शादी से इंद्राणी की बेटी थी।
उसकी अपने ड्राइवर और दूसरे पति संजीव खन्ना की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया और हत्या करने के बाद शीना के शव को जलाने की कोशिश भी की।
मामले में वह 2015 से ही जेल में बंद हैं।
कारण
इंद्राणी ने अपनी बेटी को क्यों मारा?
जांच एजेंसियों की चार्जशीट के अनुसार, इंद्राणी राहुल मुखर्जी के साथ शीना के रिश्ते से खुश नहीं थी। राहुल पहली शादी से इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी का बेटा था।
इस तरह शीना और राहुल दोनों सौतेले भाई-बहन हुए और इंद्राणी और पीटर ने उनसे अपने रिश्तों को खत्म करने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
CBI के अनुसार, एक वित्तीय झगड़े के बाद शीना ने इंद्राणी का पर्दाफाश करने की धमकी भी दी थी।
अपराध का खुलासा
कैसे पकड़ में आया मामला?
इंद्राणी के ड्राइवर के एक अन्य मामले में पकड़े जाने के बाद पूरा मामला सामने आया। उसके बयान के आधार पर मुंबई के पास के एक जंगल से शीना का आधा जला हुआ शव बरामद किया गया।
इतने समय तक इंद्राणी यह कहकर अपने दोस्तों से शीना की हत्या का राज छिपाती रही कि वह अमेरिका चली गई है।
इंद्राणी मामले में 2015 से जेल में बंद है। उसकी मदद करने के लिए पीटर को भी गिरफ्तार किया गया था।