Page Loader
इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में दी बॉलीवुड गीत की प्रस्तुति, यहां देखें वीडियो
इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में गाया बॉलीवुड गाना

इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में दी बॉलीवुड गीत की प्रस्तुति, यहां देखें वीडियो

Jan 26, 2025
10:25 am

क्या है खबर?

गणतंत्र दिवस के लिए भारत पहुंचे इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक राजकीय समारोह में प्रतिष्ठित बॉलीवुड गीत 'कुछ कुछ होता है' गाकर अतिथियों को आश्चर्यचकित कर दिया। यह संगीतमय क्षण इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो के सम्मान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में आया। दोनों देशों ने अपने गहरे होते संबंधों का जश्न मनाया, वहीं इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने बॉलीवुड फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का गीत गाकर सभी को रोमांचित किया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

प्रशंसा

प्रतिनिधियों ने हासिल की अतिथियों की प्रशंसा

इंडोनेशियाई प्रतिनिधि इस क्लासिक गीत को प्रस्तुत करते हुए झूमे, उंगलियां चटकाईं और नृत्य भी किया। इससे मौके पर मौजूद सभी अतिथियों और दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई और उन्होंने तालियां बनाकर उनका मनोबल बढ़ाया। जब इंडोनेशियाई प्रतिनिधियों ने गीत की प्रिय धुन बजाई तो उन्होंने न केवल सही राग छेड़ा, बल्कि यह भी दर्शाया कि किस प्रकार सांस्कृतिक समानताएं कूटनीति में विजयी भूमिका निभा सकती हैं। बता दें, राष्ट्रपति सुबियांटो 76वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं।