इंडिगो ने ईरान तनाव के कारण ताशकंद-बाकू समेत कई शहरों में 11 फरवरी तक उड़ानें रोकीं
क्या है खबर?
ईरान में बढ़ते तनाव के बीच इंडिगो ने 11 फरवरी तक कई मध्य एशियाई शहरों में अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। यह कब से बहाल होंगी, अभी इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इंडिगो के फैसले से कजाकिस्तान के अल्माटी, अजरबैजान की राजधानी बाकू, उज्बेकिस्तान के ताशकंद और जॉर्जिया की राजधानी तिबलिसी से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ेगा। एयरलाइन ने बताया कि उसने उड़ानों को मंगलवार से रद्द किया है।
फैसला
एयरलाइन ने क्यों लिया ये फैसला?
एयरलाइन ने बताया कि उसने यह निर्णय यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, एक सतर्क और सक्रिय दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में लिया गया था। इंडिगो ने यात्रियों को सलाह जारी की है कि उड़ान कार्यक्रम में अतिरिक्त समायोजन किए हैं और स्थिति के विकसित होने के साथ-साथ परिचालन की निरंतर समीक्षा की जा रही है। उसने प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा विकल्पों की तलाश करने या पूर्ण धनवापसी का विकल्प दिया है।
ट्विटर पोस्ट
इंडिगो का परामर्श जारी
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) January 27, 2026
Taking into account developments around Iran, we have made additional adjustments to the schedule of some flights. We are taking a cautious and proactive approach, with customer and crew safety as our highest priority.
As part of these measures, IndiGo flights…