Page Loader
कर्नाटक: बेंगलुरू में भारत के पहले 3D-प्रिंटेड डाकघर का उद्घाटन, देखें वीडियो
बेंगलुरू में पहला 3D-प्रिंटेड डाकघर बनकर तैयार (तस्वीर: ट्विटर/@UpendrraRai)

कर्नाटक: बेंगलुरू में भारत के पहले 3D-प्रिंटेड डाकघर का उद्घाटन, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Aug 18, 2023
01:39 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के कैंब्रिज लेआउट में भारत के पहले 3D-प्रिंट डाकघर भवन का उद्घाटन किया गया है। इस दौरान केंद्रीय रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने 3D-प्रिंटेड डाकघर का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है, जिसमें डाकघर को बनाने से लेकर उसके अंदर की खूबसूरती को दिखाया गया है। इस मौके पर वैष्णव ने कहा कि बेंगलुरू शहर हमेशा भारत की एक नई तस्वीर पेश करता है।

उद्घाटन

क्या है 3D-प्रिंट डाकघर की खासियत?

जानकारी के मुताबिक, कैंब्रिज लेआउट डाकघर लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन की ओर से 1,000 वर्ग फुट क्षेत्र में 3D कंक्रीट प्रिंटिंग का उपयोग कर बनाया गया है। इसकी डिजाइन को IIT मद्रास से अनुमोदन मिला है। भवन को रिकॉर्ड 44 दिनों में तैयार किया गया है। निर्माण कार्य 21 मार्च को शुरू हुआ था और 3 मई को पूरा हो गया, लेकिन जल निकासी और नेटवर्क बनाने में 2 महीने लग गए। भवन एक उभरती तकनीक का उदाहरण है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए कैसे बना 3D-प्रिंटेड डाकघर