पाकिस्तान गईं भारतीय महिला बोलीं- सीमा हैदर की तरह नहीं हूं, जल्द भारत लौटूंगी
क्या है खबर?
राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली 34 वर्षीय अंजू अपने फेसबुक दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंची हैं। वह कानूनी तरीके से वीजा लेकर भारत से पाकिस्तान गई हैं।
इसी बीच अंजू की तुलना पाकिस्तान से गैर-कानूनी तरीके से भारत आईं सीमा हैदर से होने लगी है, जो मीडिया में वापस अपने वतन न लौटने की बात दोहरा रही हैं।
हालांकि, अंजू का कहना है कि वह जल्द पाकिस्तान से भारत वापस लौट जाएंगी।
बातचीत
पाकिस्तान पहुंचीं अंजू ने क्या कहा?
इंडिया टुडे से बातचीत में भारत से पाकिस्तान गईं अंजू ने कहा, "मैं इस वक्त पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हूं। यह मनाली जैसा पहाड़ी क्षेत्र है और मैं यहां बिल्कुल सुरक्षित हूं।"
किसी को उसके पाकिस्तान जाने की योजना के बारे में पता होने के सवाल पर अंजू ने कहा, "मैंने पाकिस्तान जाने के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था। मैंने अपने पति से कहा था कि मैं घूमने के लिए जयपुर जा रही हूं।"
जानकारी
अंजू कैसे पहुंचीं पाकिस्तान?
अंजू ने बताया, "मैं सबसे पहले भिवाड़ी से दिल्ली आई। इसके बाद मैं दिल्ली से अमृतसर पहुंची। उसके बाद मैं वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में दाखिल हुई।"
हैदर
सीमा हैदर से तुलना पर अंजू ने क्या कहा?
अंजू ने कहा, "यहां मेरा एक मित्र (नसरुल्ला) है और हमारे एक-दूसरे के परिवारों के साथ अच्छे संबंध हैं। हम 2 साल पहले दोस्त बने थे। मैं यहां एक शादी समारोह में शामिल होने और घूमने आई हूं। यहां मेरा और कुछ नहीं है।"
उन्होंने कहा, "सीमा हैदर से मेरी तुलना करना गलत है। मैं वापस भारत लौटूंगी और मैं यहां पूरी तरह सुरक्षित हूं। मैं 2 से 4 दिन बाद भारत वापस जाऊंगी।"
शादी
नसरुल्लाह से शादी की बात पर अंजू ने क्या कहा?
नसरुल्ला से शादी की बात पर अंजू ने कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है। मीडिया बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है। मैं सीमा हैदर की तरह नहीं हूं। हमारी दोस्ती 2020 में शुरू हुई और फेसबुक के जरिये मेरी नसरुल्लाह से बात होने लगी।"
उन्होंने कहा, "फेसबुक से हम दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और व्हाट्सऐप पर बात करने लगे। मैं नसरुल्लाह को 2-3 साल से जानती हूं। मैंने पहले दिन ही अपनी बहन और मां को इस बारे में बताया था।"
तलाक
क्या अपने पति से अलग होना चाहती है अंजू?
अंजू ने कहा, "शादी की शुरुआत से ही हमारे बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे। कुछ परिस्थितियों के कारण मैं उनके साथ रह रही हूं, इसलिए मैं अपने भाई और भाभी को भी अपने साथ ले आई हूं। मैं अभी गुरुग्राम में नौकरी करती हूं।"
उन्होंने कहा, "नसरुल्लाह से शादी करने की मेरी कोई योजना नहीं है। मैं यहां घूमने के लिए आई हूं। मैं जल्द भारत लौटकर अपने बच्चों के साथ, लेकिन अपने पति से अलग रहना चाहती हूं।"
छुट्टी
कितने समय के लिए पाकिस्तान में हैं अंजू?
अंजू ने कहा, "मैंने पाकिस्तान की यात्रा और यहां घूमने के लिए अपने दफ्तर से 10 दिन की छुट्टी ली है। मैंने मैनेजर से कहा कि अगर मुझे इससे अधिक समय लग जाता है तो वे किसी और को काम पर रख सकते हैं।"
अंजू ने पाकिस्तान में रहने की योजना के बारे में कहा, "अभी मेरी कोई निश्चित योजना नहीं है। मैं जल्द ही भारत वापस जाऊंगी और भविष्य में कोई निर्णय लूंगी तो आपको जरूर सूचित करूंगी।"
पति
अंजू के पति ने क्या कहा?
इंडिया टुडे को अरविंद ने बताया कि वह पाकिस्तान पहुंचीं अंजू के संपर्क में हैं और उनसे जल्द भारत वापस आने का आग्रह भी किया है। वह अपनी पत्नी के पाकिस्तान भाग जाने की घटना से काफी हैरान हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी 20 जुलाई को जयपुर जाने के बहाने घर से निकली थीं, लेकिन बाद में उन्हें मीडिया से पता चला कि वह सीमा पार पाकिस्तान चली गई हैं।