भारतीय बचाव अकादमी ने बनाया रिमोट से तैरने वाला वाटर ड्रोन, डूबते व्यक्ति के पास पहुंचेगा
डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए अगर कोई तैराक समय पर छलांग भी लगा दे, तो भी तेज बहाव के कारण पीड़ित के पास पहुंच पाना मुश्किल होता है। ऐसे में एक ऐसी मशीन तैयार की गई है, जो इस समस्या का समाधान करेगी। भारतीय बचाव अकादमी (IRA) ने रिमोट से चलने वाले 'वाटर ड्रोन' को तैयार किया है, जो डूबने वाले व्यक्ति के पास तुरंत पहुंच जाएगा और उसे बचा लेगा। अकादमी ने इसका सफल परीक्षण किया है।
कैसे काम करेगा वाटर ड्रोन?
अकादमी की ओर से साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति नदी के बीच तेज लहरों में फंसा हुआ है। तभी रिमोट से वाटर ड्रोन तुरंत रवाना किया जाता है। ड्रोन कुछ ही सेकेंड में डूबने वाले व्यक्ति के पास पहुंच जाता है और व्यक्ति उसके हैंडल को पकड़कर खुद को बचाता है। ड्रोन व्यक्ति को किनारे तक ले आता है। ड्रोन के इस तरह बनाया है कि डूबने वाले इसके हैंडल पकड़ कर लटक सकें।
वीडियो में देखिए बचाव का नया तरीका
भारतीय बचाव अकादमी के बारे में जानिए
IRS की वेबसाइट के मुताबिक, यह राष्ट्रीय मत्स्य विकास निगम के पैनल से जुड़कर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ कार्य करता है। यह लोगों को बचाव ट्रेनिंग भी देता है। IRS तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मेघालय सरकार से जुड़ा है।