LOADING...
भर्ती के दौरान रेलवे ने युवक को बताया विकलांग, प्रमाणपत्र बनवाने पहुंचा तो डॉक्टर बोले स्वस्थ
भारतीय रेलवे ने स्वस्थ्य युवक को बताया विकलांग

भर्ती के दौरान रेलवे ने युवक को बताया विकलांग, प्रमाणपत्र बनवाने पहुंचा तो डॉक्टर बोले स्वस्थ

लेखन गजेंद्र
Jun 27, 2024
12:47 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के देवरिया में रहने वाले एक युवक ने अपनी अजीब आपबीती को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें स्वस्थ्य होने के बावजूद रेलवे ने उसे विकलांग बता दिया। युवक का नाम रोहित कुमार गोंड है। रोहित ने एक्स पर बताया कि उसका रेलवे भर्ती RRC CEN 01/2019 लेवल-1 के पद पर चयन हुआ था। जब रेलवे में मेडिकल कराया गया तो उसे विकलांग बताते हुए पद के लिए अस्वस्थ बता दिया गया।

पीड़ा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया फिट होने का प्रमाणपत्र

रोहित ने बताया कि जब वह विकलांग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए देवरिया जिला अस्पताल गया तो वहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) की ओर से फिट बताते हुए आवेदन निरस्त कर दिया। रोहित ने CMO कार्यालय द्वारा जारी प्रमाणपत्र भी एक्स पर साझा किया, जिसमें उसकी विकलांगता 25 प्रतिशत है। इसलिए उसका प्रमाणपत्र नहीं बना। बता दें, विकलांग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए 40 प्रतिशत विकलांगता होना आवश्यक है। युवक ने देवरिया जिलाधिकारी और क्षेत्रीय सांसद को भी शिकायत टैग की है।

ट्विटर पोस्ट

युवक ने साझा की अपनी शिकायत