होली पर रेलवे चलाएगा 196 विशेष ट्रेनें, जानिए किन रूटों पर चलेंगी
होली पर सभी घर पहुंचे और यात्रा में किसी को असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे 8 मार्च से 196 विशेष ट्रेनें चलाएगा। ट्रेन देश के विभिन्न रूटों पर 491 फेरे पूरे करेंगी। इस दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की अतिरिक्त टीमों को तैनात किया जाएगा। सभी बड़े स्टेशन पर अतिरिक्त RPF की तैनाती होगी। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म्स पर लगातार विशेष ट्रेनों के समय की घोषणा की जाएगी।
इन रूटों पर चलेंगी विशेष ट्रेनें
भारतीय रेलवे की होली विशेष ट्रेनें जिन प्रमुख रूट को जोड़ेंगी, उनमें दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस और पुणे-दानापुर आदि रूट शामिल हैं। त्योहारों के समय इन शहरों के बीच आने-जाने वालों की काफी भीड़ देखने को मिलती है, इसी कारण ये ट्रेनें चलाई गई हैं। बता दें कि होली को देखते हुए सभी ट्रेनों में सीटें फुल चल रही हैं और बस अड्डों पर भी काफी भीड़ है।